TREE PLANTATION DRIVE
July 15, 2024
सागर पब्लिक स्कूल द्वारका धाम के प्रांगण में दिनांक 15/7/24 को वृक्षारोपण का कार्यकम संपन्न हुआ। विशेष अतिथि के तौर पर पुलिस आयुक्त यातायात नगरीय पुलिस भोपाल, माननीय श्री संजय सिंह जी ने अपनी टीम के साथ उपस्थित थे। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात ज़ोन-3 एवं 4 नगरीय पुलिस भोपाल, श्री बसंत कुमार कौल एवं सहायक पुलिस आयुक्त यातायात ज़ोन-4 नगरीय पुलिस भोपाल, श्री विजय कुमार दुबे भी इनके साथ शामिल हुए। विद्यालय की ओर से प्राचार्य श्रीमती आरती खिल्लन, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अति उत्साह और प्रसन्नता के साथ वृक्षारोपण किया। प्राचार्य महोदया ने स्मृति चिह्न देकर इनका सम्मान किया। इस अवसर पर श्री संजय सिंह जी छात्रों को वृक्षों की महत्ता तथा आवश्यकता बताते हुए बोले कि पेड़ लगाना और उसकी रक्षा करके उसे बड़ा करना हमारा कर्तव्य है। पेड़ हमारे लिए अनमोल हैं। उन्होनें छात्रों को पेड़ो की सुरक्षा करने का संकल्प भी दिलाया। उन्होनें यातायात के नियमों का अक्षरशः पालन करने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि हमें वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए, सीट बेल्ट लगाना चाहिए, नशा करके वाहन नहीं चलाना चाहिए,मोबाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए, सिग्नल नहीं तोड़ना चाहिए। निर्धारित गति से तेज वाहन नहीं चलना चाहिए। विद्यार्थियों की कर्तव्यनिष्ठा देख कर वे अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होनें विद्यालय की प्रशंसा की एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।