the-name-to-trust

Recent Events

ध्रुव तारा

April 23, 2024

सागर पब्लिक स्कूल द्वारका धाम में आज 23/4/2024 में “ध्रुव तारा " से संबंधित ज्ञानवर्धक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । प्रतिभागी छात्रों ने नाटक के माध्यम से पौराणिक कथा को प्रस्तुत किया । हिंदू पौराणिक कथाओं में ध्रुव तारा की कथा बेहद लोकप्रिय है। उस बहादुर बच्चे की कहानी जिसे अपने पिता के प्यार तक पहुंचने से वंचित कर दिया गया था, उसने तपस्या के माध्यम से भगवान नारायण को प्रसन्न करके उनसे वर प्राप्त किया। दृढ़ संकल्पित होने का महत्व. ईश्वर पर विश्वास रखने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं। भगवान विष्णु ने कहा कि मैं तुम्हारी भक्ति से प्रसन्न होकर तुम्हें वह लोक प्रदान करता हूं, जिसके चारों ओर ज्योतिष चक्कर घूमता है और जिसके आधार पर सब ग्रह-नक्षत्र घूमते हैं. इसी तरह ध्रुव भगवान विष्णु के प्रिय भक्त कहलाए और सप्त ऋषि मंडल में ध्रुव तारे के नाम से जाने जाते हैं.